Sakti Big Update : बोराई नदी में गिरे ट्रक से सामान लेने गए ड्राइवर के छोटे भाई की डूबने से हुई मौत, SDRF और DDRF की टीम के रेस्क्यू में ट्रक में फंसे युवक का मिला शव

सक्ती. हसौद क्षेत्र के भेड़ीकोना गांव के बोराई नदी में गिरे ट्रक से जरूरी सामान निकालने गए ड्राइवर के छोटे भाई नूतन साहू की डूबने से मौत हो गई. बिलासपुर SDRF और DDRF टीम की मदद से ट्रक में फंसे शव को बाहर निकाला गया है. 26 अप्रेल से रेस्क्यू जारी था.



दरअसल, 25-26 अप्रेल की देर रात्रि को घोघरी गांव का ड्राइवर शिव साहू, ट्रक को लेकर निकला था. वह हसौद के भेड़ीकोना के बोराई नदी के पास पहुंचा था कि ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा. ड्राइवर को उसके छोटे भाई नूतन साहू और परिजन ने बाहर निकाला. ड्राइवर को इलाज के लिए बिलासपुर में भर्ती कराया गया है. इसके बाद दोबारा से उसके छोटे भाई नदी में कुछ जरूरी सामान लेने गया था. फिर युवक लापता था, खोजबीन की जा रही थी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : सड़क के लिए सड़क की लड़ाई, साढ़े 5 घण्टे चक्काजाम, विधायक व्यास कश्यप का बड़ा बयान, 'सरकार ने सड़क बनाने राशि नहीं दी तो वे विधायक फंड के 3 करोड़ रुपये सड़क बनाने देंगे'

26 अप्रैल से DDRF और SDRF की टीम द्वारा खोजबीन की जा रही थी, फिर आज 27 अप्रैल की सुबह ट्रक में फंसे ड्राइवर के छोटे भाई नूतन साहू की लाश को नदी से बाहर निकाला गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेजा गया है. मामले में हसौद पुलिस की जांच जारी है.

इसे भी पढ़े -  Champa Big News : प्रकाश इंडस्ट्रीज हादसे में झुलसे मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत, GM की पहले हो चुकी है मौत, 13 लोग झुलसे थे...

error: Content is protected !!