JanjgirChampa Arrest : फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाया, पश्चिम बंगाल का आरोपी युवक गिरफ्तार…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर छल करने वाले पश्चिम बंगाल के युवक अलून गिर को गिरफ्तार किया है. वह कोटमीसोनार गांव में नाम बदलकर रह रहा था. पुलिस ने BNS की धारा 319 ( 2 ), 336 ( 2) ( 3), के तहत जुर्म दर्ज किया है.



दरअसल, कोटमीसोनार गांव में सरपंच के पास खुद को सोनू यादव बताते पहुंचा था और आधार कार्ड में अपने और पत्नी का पता परिवर्तन कराने के फार्म में सील-हस्ताक्षर कराने की बात कही. फार्म को पढ़ने पर उसमें युवक का नाम अलून गिर लिखा था और उसने खुद को मेंऊ पामगढ़ क़ा बताया. उसकी पत्नी का नाम पूजा यादव, बेमेतरा उल्लेखित था.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

युवक द्वारा हिन्दू नाम रखकर कोटमीसोनार में निवास किया जा रहा था. बोलचाल से दूसरे प्रदेश के लगने पर पूछताछ की तो उसने खुद को पश्चिम बंगाल का होना बताया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और फर्जी कार्ड बनवाकर कूटरचना की बात सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल के आरोपी युवक अलून गिर को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh FIR : पेंड्री गांव में अज्ञात बदमाशों ने जैतखंभ को किया क्षतिग्रस्त, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!