JanjgirChampa Rape FIR : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आर्मी के जवान के खिलाफ शिवरीनारायण थाना में जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की युवती को आर्मी के जवान ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी आर्मी जवान राजेन्द्र साहू के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(2)(n) के तहत जुर्म दर्ज किया है. राजेन्द्र साहू, बिलारी गांव का रहने वाला है.



पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र की पीड़िता ने बताया कि आर्मी के जवान राजेन्द्र साहू से उसकी मुलाकात शादी कार्यक्रम में हुई थी. इसके बाद उसने शादी करने का झांसा में लेकर शिवरीनारायण और बिलासपुर के होटल में दुष्कर्म किया. फिर वह उसके हावड़ा यूनिट 2 बार मिलने गई थी, वहां भी शादी करने की बात बोलकर दुष्कर्म किया.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

दोनों के परिवार को पता चलने के बाद आरोपी राजेन्द्र साहू, शादी करने की बात बोलने लगा, तब वह उसके घर में रह रही थी. अब राजेन्द्र साहू ने उसे घर से मारपीट कर बाहर निकाल दिया है और शादी नहीं करने की बात कही है. मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आर्मी के जवान राजेन्द्र साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

error: Content is protected !!