JanjgirChampa News : विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत गांव-गांव पहुंच रहा कृषि रथ

जांजगीर-चाम्पा. जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि रथ गांव-गांव पहुंच रहा है और किसानों को कृषि सम्बन्धी जानकारी दी जा रही है. जिले में 3 कृषि रथ निकला है, जो हर दिन जिले के 6 गांवों में पहुंच रहा है. यहां कृषि विभाग के अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक और मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहते हैं. गांव पहुंचने पर कृषि रथ के माध्यम से किसानों को फसल चक्र परिवर्तन, नई तकनीक से खेती की जानकारी दी जा रही है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

किसानों का कहना है कि सरकार का यह सराहनीय प्रयास है. विकसित कृषि संकल्प अभियान से किसानों को गांव में ही कृषि की जानकारी मिल रही है. कृषि विभाग के उप संचालक ललित मोहन भगत ने बताया कि 29 मई को कृषि रथ निकला है, जो 12 जून तक गांव-गांव पहुंचेगा. हर दिन जिले के 6 गांवों में पहुंचकर किसानों को जानकारी दी जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!