Janjgir Arrest : हनी ट्रैप में फंसाकर 17 लाख रुपये की फिरौती मांगने की साजिश, महिला समेत 2 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र में हनी ट्रैप में फंसाकर 17 लाख रुपये की फिरौती मांगने की साजिश रचने वाले महिला समेत 2 आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. मामले मुख्य आरोपी दीपक रात्रे फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 स्कूटी और 1 बाइक को जब्त किया है.



दरअसल, बसंतपुर गांव के युवक किशन साहू को एक बदमाश ने लड़की बनकर वाट्सएप चैटिंग की. फिर आयशा बेगम को साजिश में शामिल किया और लड़के को फंसाने के लिए 50 हजार देने तय किया था. 12 जून को युवक किशन को बुलाया गया और लड़की के साथ गलत हरकत करते प्लानिंग के तहत दीपक रातरेज़ अभय सूर्यवंशी के द्वारा वीडियो बनाया गया.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

फिर ब्लैकमेलिंग करते 17 लाख रुपये की डिमांड की गई और युवक किशन के पिता को फोन लगाया था. युवक के पिता ने पुलिस को सूचना दे दी और फिर पुलिस ने 2 आरोपी आयशा बेगम, अभय सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है, वहीं मुख्य आरोपी दीपक रात्रे फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़े -  'जीवनधारा नमामि गंगे' ने रचा इतिहास, IIPA द्वारा प्रशिक्षित होने वाली देश की पहली गैर-सरकारी संस्था बनी, ​नई दिल्ली में शिखर सम्मेलन और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्य आयोजन संपन्न

error: Content is protected !!