ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में अहमदाबाद विमान हादसा में मृतक यात्रियों को श्रद्धांजलि दी गई

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में गुजरात के अहमदाबाद में एअर एंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान हादसे में मारे गए लोगों की मृत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा आयोजित की गई। इस शोक सभा में ब्रिलियंट संस्था के प्रबंधन समिति सदस्य एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, एडमिन स्टाफ एवं ग्रुप डी स्टाफ सम्मिलित हुए तथा 2 मिनट मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Suspend : स्वामी आत्मानन्द विद्यालय अंग्रेजी माध्यम की प्राचार्य निलंबित, शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने आदेश जारी किया, ...क्यों हुई बड़ी कार्रवाई, पढ़िए आदेश...

विमान हादसे की वजह से पूरा देश शोक संतप्त है। पूरे देश में इस हादसे की घोर निंदा एवं गहन जांच की मांग की जा रही है। हादसे में न केवल यात्रीगण बल्कि जिस भवन के उपर प्लेन क्रैश हुआ वहां भी अनेक देश के भावी डॉक्टर (छात्रों) की जनहानि हुई एवं कई आहत हुए। विमान हादसे में केवल एक यात्री भाग्यवश सुरक्षित विमान से बाहर आ सका। शाला परिवार इस हादसे से शोकित परिवार के लिए ईश्वर से शांति की प्रार्थना करता है।

इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की औद्योगिक पहल को सराहा भाजपा नेता अमर सुल्तानिया ने, कहा, 'छत्तीसगढ़ निवेश का नया केंद्र बनेगा'

error: Content is protected !!