जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ के भदरा गांव में लोहे के स्क्रैप से भरा ट्रक सड़क के बीचो-बीच पलट गया और सड़क में आवागमन बाधित हो गया. राहत की बात रही कि ड्राइवर ने कूदकर जान बचा ली. हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्क्रैप के साथ ट्रक को सड़क से हटवाया, तब जाकर आवागमन शुरू हुआ. दरअसल, कोरबा से ट्रक में स्क्रैप को रायपुर ले जाया जा रहा था. इस दौरान पामगढ़ के भदरा गांव में रफ्तार तेज होने से ट्रक, बीच सड़क पर पलट गया.