Sheorinarayan News : शिवरीनारायण के वार्ड 13 में अज्ञात चोरों ने विश्वविद्यालय के सहायक समन्वयक के घर को बनाया निशाना, नगदी, सोने-चांदी जेवरात सहित 3 लाख 80 हजार रुपये की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के वार्ड 13 में अज्ञात चोरों ने विश्वविद्यालय के सहायक समन्वयक के घर से नगदी, सोने-चांदी के जेवरात सहित 3 लाख 80 हजार की चोरी की है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



पुलिस के मुताबिक, शिवरीनारायण के वार्ड 13 निवासी बालकृष्ण उपाध्याय ने बताया कि वह जशपुर में विश्वविद्यालय सहायक समन्वयक के पद पर पदस्थ है. वे अपने परिवार के साथ शिवरीनारायण आए हुए थे. इस दौरान अपने परिवार के साथ भुरकाडीह चले गए. उनके घर में बड़े भाई पुरषोत्तम प्रसाद उपाध्याय, उनका भांजा शिवम तिवारी घर में मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

दूसरे दिन सुबह उनके भाई ने फोन करके बताया कि अज्ञात चोरों ने घर की आलमारी का लॉकर तोड़कर चोरी कर ली है. चोरों ने घर से 1 लाख नगदी, सोने-चांदी जेवरात सहित कुल 3 लाख 80 हजार रुपये की चोरी की है. फिलहाल, मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh FIR : पेंड्री गांव में अज्ञात बदमाशों ने जैतखंभ को किया क्षतिग्रस्त, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!