Sheorinarayan News : शिवरीनारायण के वार्ड 13 में अज्ञात चोरों ने विश्वविद्यालय के सहायक समन्वयक के घर को बनाया निशाना, नगदी, सोने-चांदी जेवरात सहित 3 लाख 80 हजार रुपये की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के वार्ड 13 में अज्ञात चोरों ने विश्वविद्यालय के सहायक समन्वयक के घर से नगदी, सोने-चांदी के जेवरात सहित 3 लाख 80 हजार की चोरी की है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



पुलिस के मुताबिक, शिवरीनारायण के वार्ड 13 निवासी बालकृष्ण उपाध्याय ने बताया कि वह जशपुर में विश्वविद्यालय सहायक समन्वयक के पद पर पदस्थ है. वे अपने परिवार के साथ शिवरीनारायण आए हुए थे. इस दौरान अपने परिवार के साथ भुरकाडीह चले गए. उनके घर में बड़े भाई पुरषोत्तम प्रसाद उपाध्याय, उनका भांजा शिवम तिवारी घर में मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

दूसरे दिन सुबह उनके भाई ने फोन करके बताया कि अज्ञात चोरों ने घर की आलमारी का लॉकर तोड़कर चोरी कर ली है. चोरों ने घर से 1 लाख नगदी, सोने-चांदी जेवरात सहित कुल 3 लाख 80 हजार रुपये की चोरी की है. फिलहाल, मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

error: Content is protected !!