Malkharouda News : कर्रापाली के आश्रित ग्राम दारीमुड़ा में जनजातीय गौरव वर्ष धरती आबा जनभागीदारी अभियान शिविर कार्यक्रम का आयोजित, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा हुए शामिल

सक्ती. मालखरौदा क्षेत्र के कर्रापाली के आश्रित ग्राम दारीमुड़ा में जनजातीय गौरव वर्ष धरती आबा जनभागीदारी अभियान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, कार्यक्रम प्रभारी केके बरेठ, पंचायत निरीक्षण सूरजभान राठौर, जनपद सदस्य शिवकुमार सिदार, सरपंच एवं समस्त विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे. कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय समुदाय के लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य कई विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief : तरौद में दो वाहनों से अज्ञात बदमाशों ने 100 लीटर डीजल और 2 नग बैटरी की चोरी, FIR दर्ज

इस मौके पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कहा कि की दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले जनजातियो को सड़क, पानी, स्वास्थ्य, राशनकार्ड, बिजली एवं आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना सरकार का लक्ष्य है. गांव में रहने वाली जनजातीय आबादी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Suicide : ठूठी गांव के खार में अज्ञात व्यक्ति की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी जैजैपुर पुलिस

error: Content is protected !!