Janjgir FIR : मुख्य मार्ग पर साढ़े 5 घण्टे चक्काजाम करने के मामले में कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप, बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य, सरपंच समेत 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया

जांजगीर-चाम्पा. मुख्य मार्ग पर साढ़े 5 घण्टे चक्काजाम करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप, बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य उमा राठौर, जर्वे गांव की सरपंच उत्तरा कश्यप समेत 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.



दरअसल, जर्वे गांव से पीथमपुर गांव तक सड़क बदहाल है. इसे लेकर विधायक व्यास कश्यप के नेतृत्व में जर्वे के ग्रामीणों ने साढ़े 5 घण्टे चक्काजाम किया था. इस पर जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने विधायक समेत 14 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Farmer Problem : बदहाल फरसवानी-लखाली नहर से होगी सैकड़ो गांव के खेतों की सिंचाई, बरसात में पानी के दबाव में कभी भी फूट सकती है जर्ज़र नहर

error: Content is protected !!