जांजगीर-चाम्पा. कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्होंने कहा है कि जनहित के मसले पर ऐसे हजारों एफआईआर उन्हें मंजूर है और वे दबाव की राजनीति से डरने वाले नहीं है. जनता के हितों के लिए वे आगे भी सड़क की लड़ाई लड़ते रहेंगे. कांग्रेस विधायक ने कटाक्ष किया है कि चार इंजन की सरकार चलने का दावा किया जाता है, लेकिन विकास क्यों नहीं दिखता ? जांजगीर-चाम्पा विधानसभा में विकास कार्य मे भेदभाव क्यों, जनता तो सबकी है, भले ही विधायक कांग्रेस के हैं.
दरअसल, एक दिन पहले जर्वे ग्रामीणों ने बदहाल सड़क को लेकर चक्काजाम किया था. यहां कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने भी साढ़े 5 घण्टे सड़क पर बैठकर चक्काजाम किया था, जिसके बाद विधायक समेत 11 लोगों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज किया गया है.