जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने खरौद के 2 आदतन बदमाश स्वप्निल यादव और अनुराग यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों का जुलूस निकाला. मामला लोहर्सी गांव का है.
दरअसल, लोहर्सी गांव की शराब दुकान के चखना सेंटर में प्रार्थी बैठा था. यहां बदमाश स्वप्निल यादव, अनुराग यादव पहुंचे और उससे शराब पीने के लिए रुपये की मांग की. यहां रुपये नहीं देने पर दोनों बदमाशों ने गाली-गलौज देते हुए मारपीट की. रिपोर्ट पर शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी स्वप्निल यादव, अनुराग यादव को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों का जुलूस निकाला.