Champa Big Arrest : पीडीएस दुकान में 16 लाख 91 हजार रुपये की गड़बड़ी, आरोपी विक्रेता को चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार किया

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा की पीडीएस दुकान में 16 लाख 91 हजार रुपये के राशन की गड़बड़ी करने वाले विक्रेता सोहन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. चाम्पा पुलिस ने 4 मई 2025 को आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया था, जिसके वाद आरोपी विक्रेता फरार था.



पुलिस के मुताबिक, चाम्पा के बिर्रा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान है, जहां विक्रेता सोहन यादव ने 16 लाख 91 हजार के चावल, नमक का गबन किया था. मामले की जांच के बाद चाम्पा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इसके बाद आरोपी विक्रेता सोहन यादव फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

error: Content is protected !!