JanjgirChampa Arrest : घर के सामने खड़े माजदा वाहन चोरी, आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर चोरी के आरोप में भी जा चुका है जेल, बलौदा क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने माजदा वाहन की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी नवगवां गांव से की गई है. आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए माजदा वाहन को जब्त किया गया है. आरोपी पूर्व में भी ट्रैक्टर चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. आरोपी का नाम रमेश कुमार गोंड है और वह बेलंदियाडीह गांव का रहने वाला है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

पुलिस के मुताबिक, बलौदा निवासी विकास अग्रवाल ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने घर के सामने रात में माजदा वाहन को पार्क किया था. सुबह उठकर देखा तो वाहन नहीं था, जिसकी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला, इसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी और पुलिस ने BNS की धारा 303(2) के तहत दर्ज किया था और जांच की. इसके बाद आरोपी रमेश कुमार गोंड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!