Champa Lady Alert : कोसमंदा गांव में महिला कमांडो ने सरपंच के नेतृत्व में गांव को नशा मुक्त करने के लिए किया भ्रमण, महिला कमांडो के भ्रमण से नशा पदार्थों की बिक्री करने वालों में हड़कंप

जांजगीर-चांपा. चाम्पा क्षेत्र के कोसमंदा गांव में शराब, गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री हो रही है. इससे गांव में छोटे छोटे बच्चे, नशा कर रहे हैं और नशा से चोरी जैसे अन्य अपराध कर रहे हैं. इसे लेकर गांव की महिला कमांडो द्वारा सरपंच संजय रत्नाकर के नेतृत्व में गांव के हर गली-मोहल्ले में भ्रमण किया जा रहा है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : पशु तस्करी में वाहन उपलब्ध कराने एवं तस्करी में संलिप्त 3 माह से फरार आरोपी उड़ीसा-रायगढ़ बॉर्डर से गिरफ्तार, अन्य 4 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तार, 1 मवेशी की हुई थी मौत

महिला कमांडो ने बताया कि गांव में शराब, गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री होती है. इसे लेकर वे लगातार गांव में भ्रमण कर रही हैं. इससे नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों में हड़कंप मच गया है और धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल से दिव्यांग हितग्राही को तत्काल मिली ट्राईसाइकिल, दिव्यांग के चेहरे पर दिखी खुशियों की मुस्कान

error: Content is protected !!