JanjgirChampa Attack Arrest : घर मे घुसकर महिला पर हमला, आरोपी गिरफ्तार, हमला का आया था Live Video, महिला की हालत नाजुक, नवागढ़ थाना क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के भैसदा गांव में युवक ने घर में घुसकर टंगिया से महिला पर हमला किया था. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था, ज़िसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यहां महिला के पति ने बचाव किया था. वारदात का Live वीडियो भी सामने आया है. दरवाजा खटखटाने पर हमला के अंदेशा होने पर पति गिरधर सूर्यवंशी ने मोबाइल का कैमरा चालू रखा था और उसके बाद दरवाजा खोला था. युवक हिरेन्द्र तरुण ने घर में घुसते ही हमला कर दिया था. मौके का Live Video दिल दहलाने वाला है. फिलहाल, महिला अनिता सूर्यवंशी की हालत गम्भीर है और उसका सिम्स बिलासपुर में इलाज चल रहा है.



इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

जानकारी के मुताबिक, भैसदा गांव में गिरधर सूर्यवंशी, अपनी पत्नी के साथ रहता है. 15 दिन पहले अपनी जमीन बेची है, जिसे युवक हिरेन्द्र तरुण खरीदना चाहता था और कम दर पर मांग रहा था. ज्यादा दर मिलने पर गिरधर सूर्यवंशी ने दूसरे को जमीन बेच दी थी. इस बात से युवक हिरेन्द्र तरुण नाराज था और शराब के नशे में रात के वक्त गिरधर के घर पहुंचा था. पहले उसने टंगिया से गिरधर पर हमला किया था, फिर उसकी पत्नी अनीता सूर्यवंशी के सिर पर हमला कर दिया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

युवक ने गिरधर पर भी हमला किया था, लेकिन वह कई बार बचा. युवक द्वारा महिला पर दोबारा हमला की कोशिश की गई, जिसे पति गिरधर ने बचा लिया. युवक ने जिस तरह बेखौफ वारदात को अंजाम दिया और घटना का Live वीडियो आया है, उसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. मामले में पुलिस जांच कर रही है और आरोपी युवक हिरेन्द्र तरुण को गिरफ्ताए कर लिया है. फिलहाल, महिला की हालत बेहद नाजुक है.

error: Content is protected !!