सक्ती. जैजैपुर थाना क्षेत्र की महिला से मारपीट और टोनही कहकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले गणेश साहू, दौलत साहू के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र की पीड़िता महिला ने बताया कि ओड़ेकेरा गांव के गणेश साहू, दौलत साहू ने गाली-गलौज की. दोनों ने जान से मारने की धमकी देकर उसके और उसके पति के साथ मारपीट की है. साथ ही, टोनही कहकर प्रताड़ित किया है. इधर, जैजैपुर पुलिस ने मारपीट कर टोनही कहकर प्रताड़ित करने वाले गणेश साहू, दौलत साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.






