JanjgirChampa Arrest : शिवरीनारायण पुलिस ने महुआ शराब की बिक्री करने वाले 2 आरोपियों को अलग-अलग जगह से किया गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने महुआ शराब की बिक्री करने वाले आरोपी सरवन गोंड़, जगदेव प्रसाद कैवर्त्य को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपी, लोहर्सी और तनौद गांव के रहने वाले हैं.



पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि लोहर्सी गांव के सरवन गोंड़, महुआ शराब बिक्री करने रखा हुआ है. फिर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी सरवन गोंड़ के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब को जब्त करके उसे गिरफ्तार किया है. इसी तरह, पुलिस ने तनौद गांव से आरोपी जगदेव प्रसाद कैवर्त्य के कब्जे से 10 लीटर 6 सौ 50 ML महुआ शराब को जब्त करके उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!