JanjgirChampa Big News : नवागढ़ क्षेत्र में क्लीनिक को किया गया सील, स्वास्थ्य, राजस्व और पुलिस विभाग के संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ ब्लॉक के किरीत गांव में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को सील किया गया है. यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा की गई है.



दरअसल, नवागढ़ क्षेत्र के किरीत गांव में अमृत लाल साहू द्वारा बिना लायसेंस के क्लीनिक संचालित किया जा रहा था. सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग से डॉ. यशपाल खन्ना, राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार पंकजकुमार राम, स्वास्थ्य विभाग से ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर विजय निर्मलकर और पुलिस विभाग से उप निरीक्षक सुरेंद्र कश्यप के द्वारा जांच की गई. फिर क्लीनिक संचालक से आवश्यक दस्तावेज की मांग की गई. वैध दस्तावेज नहीं होने पर क्लीनिक को सील किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : बड़गड़ी गांव में तीसरे सोमवार को सिंध्देश्वरनाथ की दर्शन करने लोगों की लगी भीड़, पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना

error: Content is protected !!