Janjgir Thief Gang : चोरी की बाइक बेचने की फिराक में थे 4 आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार किया, आरोपियों से 4 बाइक जब्त, अकलतरा के रहने वाले हैं चारों आरोपी

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने बाइक की चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों से 4 बाइक को जब्त किया है और गिरफ्तार आरोपी रवि निर्मलकर, निकेश निषाद, सुमित सतनामी, मुकेश चौबे के खिलाफ BNS की धारा 331(4), 305 ( A) के तहत कार्रवाई की है. गिरफ्तार चारों आरोपी, अकलतरा क्षेत्र के रहने वाले हैं.



पुलिस के मुताबिक, पचरीदल्हा गांव के चंद्रकुमार पटेल ने बताया था कि उसकी बाइक कोई अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया था और पतासाजी में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : NH-49 में स्कोर्पियों सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का रास्ता रोककर 85 हजार रुपये की लूट, जुर्म दर्ज

आरोपी, चोरी की बाइक को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे, तब अकलतरा पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है और 4 बाइक को जब्त किया है, जिसमें 1 बाइक कोरबा और 1 बाइक को पचरीदल्हा से आरोपियों ने चोरी की थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder : 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, मौके पर पहुंची अकलतरा पुलिस, तफ्तीश में जुटी...

error: Content is protected !!