कोरबा. पाली थाना क्षेत्र के बांधाखार में ट्रेलर ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. हादसे में 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 3 युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई है. 2 युवतियों को बिलासपुर रेफर किया गया है. एक ही बाइक में 4 लोग सवार थे.
दरअसल, 1 ही बाइक पर 4 लोग सवार होकर कनकी में लगे मेला में घूमने जा रहे थे, जहां पाली से दीपका जाने वाले मार्ग पर बांधाखार के पास ट्रेलर ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी. हादसे में 1 युवक अभय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 3 युवतियां गंभीर रूप से घायल हुई, जिनमें से 2 युवतियों को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है. इस घटना में 1 युवती के हाथ का पंजा अलग हो गया है.
आपको बता दें कि इसी स्थान पर 1 महीने पहले भी सड़क दुर्घटना में 1 युवक की मौत हो गई थी, जिसमें उस युवक का शरीर 2 हिस्सों में बंट गया था.