Janjgir Big News : मड़वा प्लांट की लाइन में मालगाड़ी डिरेल हुई, पटरी से उतरे 9 वैगन, 10 घण्टे बाद पटरी पर आए वैगन…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के मड़वा प्लांट की लाइन में मालगाड़ी डिरेल हो गई और पटरी से 9 वैगन उत गए. कोयला अनलोड करने के बाद वापसी में मालगाड़ी डिरेल हुई. सूचना के बाद रेलवे की ART यानी दुर्घटना राहत टीम पहुंची और वैगन को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया. बाद में, करीब 10 घण्टे बाद डिरेल हुए वैगन को पटरी पर लाया जा सका. राहत की बात रही, मालगाड़ी के डिरेल होने की घटना पैसेंजर रूट पर नहीं हुआ तो यात्रियों को परेशानी नहीं हुई.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Case : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन से भरे डिब्बे की लूट का मामला, 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली...

आपको बता दें, छग स्टेट पॉवर जनरेशन कम्पनी द्वारा मड़वा में इकाई संचालित है. प्लांट तक रेल लाइन बिछी है, जहां से कोयला लाया जाता है. यहां अनलोडिंग प्वाइंट से 50 मीटर दूर ही मालगाड़ी के 9 वैगन उतर गए, जब कोयला अनलोड के बाद मालगाड़ी वापस जा रही थी. डिरेल के बाद ART यानी दुर्घटना राहत टीम को बुलाई गई. फिर वैगन को पटरी पर लाने का काम शुरू किया गया और काफी मशक्कत के बाद आखिरकार 10 घण्टे बाद पटरी दुरुस्त हुई.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Action : सलखन में बेजाकब्जा हटाया गया, शिवरीनारायण तहसीलदार रहे मौजूद...

error: Content is protected !!