कोरबा. कोरबा वन मण्डल के पसरखेत रेंज के बगधरीडांड़ जंगल में हथिनी ने एक नवजात हाथी को जन्म दिया, जिसकी निमोनिया की वजह से मौत हो गई है. वन विभाग के अधिकारियों ने नवजात हाथी का अंतिम संस्कार कर दिया है.
वन विभाग को जानकारी मिली थी कि बगधरीडांड़ की जंगल में हथिनी ने नवजात हाथी को जन्म दिया है. लेकिन, नवजात हाथी काफी कमजोर है, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी के उपचार की कोशिश में जुट गई. लेकिन हथनी ने टीम को नवजात के पास जाने से रोकने लगी और चिंघाड़ मारने लगी.
कई घण्टें बित जाने के बाद हाथी का ईलाज शुरू किया गया. पता चला कि हाथी को निमोनिया हो गया है. टीम की कई कोशिशों के बाद भी हाथी की मौत हो गई, जिसका वन विभाग की टीम ने विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया है.