Korba Big News : नवजात हाथी की हुई मौत, जिले में 2 दिन पहले करंट से हाथी की हुई मौत

कोरबा. कोरबा वन मण्डल के पसरखेत रेंज के बगधरीडांड़ जंगल में हथिनी ने एक नवजात हाथी को जन्म दिया, जिसकी निमोनिया की वजह से मौत हो गई है. वन विभाग के अधिकारियों ने नवजात हाथी का अंतिम संस्कार कर दिया है.



वन विभाग को जानकारी मिली थी कि बगधरीडांड़ की जंगल में हथिनी ने नवजात हाथी को जन्म दिया है. लेकिन, नवजात हाथी काफी कमजोर है, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी के उपचार की कोशिश में जुट गई. लेकिन हथनी ने टीम को नवजात के पास जाने से रोकने लगी और चिंघाड़ मारने लगी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : मारवाड़ी युवा मंच नैला-जांजगीर की युवा धार्मिक यात्रा, श्री जगन्नाथ पुरी धाम के लिए रवाना

कई घण्टें बित जाने के बाद हाथी का ईलाज शुरू किया गया. पता चला कि हाथी को निमोनिया हो गया है. टीम की कई कोशिशों के बाद भी हाथी की मौत हो गई, जिसका वन विभाग की टीम ने विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!