Korba Big News : जिला जेल से फरार 4 बंदियों में से 3 पकड़ में आए, 1 बंदी अब भी फरार… पुलिस की विशेष टीम तलाश में जुटी, …यहां से पकड़े गए 3 बंदी…

कोरबा. जिला जेल से 25 फीट दीवार फांदकर फरार हुए 4 बंदियों में से 3 बंदियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, वहीं 1 फरार बंदी की तलाश में पुलिस जुटी है. इस मामले में लापरवाही बरतने पर जेल DG ने जेलर और 3 प्रहरी को भी निलंबित कर दिया है.



Korba Jail Break : फरार 4 में से 3 बंदी पकड़ाए, 1 फरार, 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर हुए थे फरार… मामले में हुई है बड़ी कार्रवाई… Video

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

दरअसल, शनिवार की दोपहर 3 से 4 बजे के दौरान कोरबा जिला जेल से मौका पाकर 4 निरुद्ध बंदी 25 फीट दीवार फांदकर फरार हो गए थे. इस मामलें में जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई थी, वहीं DG जेल ने भी कोरबा का दौरा किया था और फिर लापरवाही पर जेलर विजयानंद सिंह और 3 प्रहरी को सस्पेंड किया है. यहां पुलिस के लगातार प्रयास से 3 बंदियों को पकड़ने में सफलता मिली है. पुलिस ने 2 बंदियों को रायगढ़ जिले से तो 1 बंदी को कोरबा शहर से पकड़ा है, वहीं 1 फरार बंदी की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh FIR : पेंड्री गांव में अज्ञात बदमाशों ने जैतखंभ को किया क्षतिग्रस्त, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!