Akaltara Big News : शराब के नशे में आपत्तिजनक हालत में मिला अकलतरा के कन्या मिडिल स्कूल का चपरासी… उसने उतार दिया था कपड़ा, वीडियो वायरल…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा स्थित शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में चपरासी, शराब के नशे में आपत्तिजनक हालत में मिला. शराब के नशे में उसने अपना कपड़ा उतार दिया था. चपरासी की इस हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है.



दरअसल, चपरासी जगन्नाथ जगत, शराब के नशे में विद्यालय परिसर में पड़ा हुआ मिला, तब वह शराब के नशे में अपने कपड़े उतार दिया था. स्कूल के शिक्षकों को जानकारी होने पर प्रधानाध्यापक को इसकी जानकारी दी गई. इस तरह शराब के नशे में धुत्त चपरासी के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है. फिलहाल, नशेड़ी चपरासी पर कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन उसकी हरकत की नगर में चर्चा हो रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti RoadBlock : जैजैपुर के कचंदा मोड़ में खाद की समस्या को लेकर किसानों के चक्काजाम को समर्थन देने पहुंचे जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, 6 घण्टे मुख्य मार्ग रहा बाधित, अधिकारी के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ चक्काजाम

error: Content is protected !!