ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर विशेष गतिविधि आयोजित

ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में रक्षा सूत्र कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय, ट्रैफिक पुलिस कार्यालय जांजगीर तथा ग्यारहवीं बटालियन पुटपुरा जांजगीर ले जाया गया. जहां शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों द्वारा सिपहिया एवं जवानों के लिए राखी पहुंचाई गई.



संस्था के विद्यार्थियों द्वारा देश के वीर जवानों के लिए हाथ से राखी बनाई गई थी. सर्वप्रथम संस्था के कक्षा तीसरी एवं कक्षा चौथी के विद्यार्थियों को 11वीं बटालियन पुटपुरा ले जाया गया. विद्यार्थियों द्वारा वहां उपस्थित जवानों एवं सिपाहियों को राखी पहनाई गई. 11वीं बटालियन पुटपुरा के डिप्टी कमांडेड संतोष कुमार बोरकर, कंपनी कमांडर रंजीत तिग्गा, सूबेदार प्रदीप तिर्की, प्रधान आरक्षक पंकज साहू द्वारा ब्रिलिएंट परिवार की इस पहल को सराहा गया. साथ ही, विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप चॉकलेट पेन एवं शगुन दिया गया. विद्यार्थी उपहार पाकर अत्यंत प्रसन्न नजर आए. तत्पश्चात विद्यार्थियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा ट्रैफिक पुलिस कार्यालय जांजगीर ले जाया गया. विद्यार्थियों द्वारा पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, पुलिस उपाधीक्षक विजय पैकरा एवं सिपाहियों को रक्षा सूत्र बांधी गई.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : देश के पहले किसान स्कूल बहेराडीह में आज 8 अगस्त को धूमधाम से मनेगा 'प्रकृति राखी' का पर्व, पेड़ों को भाई मानकर बहनें बांधती हैं राखी, पर्यावरण संरक्षण को लेकर बिहान की महिलाएं साग भाजी, फल-फूल के रेशे से बनाती हैं इको फ्रेंडली रक्षा सूत्र

पुलिस अधीक्षक द्वारा संस्था के विद्यार्थियों को चॉकलेट बांटी गई. साथ ही ट्रैफिक पुलिस उप अधीक्षक उददयन बेहार, ट्रैफिक टीआई लल्लन कुमार पटेल एवं ट्रैफिक विभाग के अन्य कर्मचारियों को भी राखी बांधी गई. ट्रैफिक पुलिस उप अधीक्षक द्वारा विद्यार्थियों को मिठाई वितरित किया गया. 11वीं बटालियन पुटपुरा, एसपी ऑफिस जांजगीर एवं ट्रैफिक पुलिस कार्यालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा रक्षाबंधन त्यौहार के उपलक्ष में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की पहल रक्षा सूत्र कार्यक्रम की सराहना की गई. विद्यार्थियों में भी हर्ष एवं उल्लास देखने को मिला. इस अवसर पर हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राएं उनसे भेंट कर रक्षा सूत्र बांधकर पुलिस बल के प्रति सम्मान आभार और विश्वास प्रकट किये. इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में पुलिस के प्रति विश्वास सुरक्षा भावना तथा कर्तव्यों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : महिला ने जहर सेवन किया, इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ा

साथ ही संस्था प्रांगण में रक्षाबंधन त्यौहार के उपलक्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल्य चित्र प्पर दीप प्रज्वलित कर एवं फूल अर्पण कर किया गया. तत्पश्चात कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा पहलगाम एवं अहमदाबाद घटना पर आधारित नाट्य मंचन किया गया. तत्पश्चात कक्षा छठवीं एवं सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा कविता प्रस्तुत किया गया. कक्षा 12वीं की छात्रा सौम्या तिवारी द्वारा भाषण एवं कक्षा चौथी के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया. संस्था के संगीत शिक्षक हेमंत गंधर्व एवं विद्यार्थी समर वीर द्वारा संगीत की धुन पर गीत प्रस्तुत किया गया. कक्षा 12वीं के विद्यार्थी मीर बरेठ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

कार्यक्रम मंच संचालन कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थी प्रथमा पांडे एवं आराध्या शर्मा द्वारा किया गया. संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन असेंबली इंचार्ज स्वरूप रंजन करना एवं कक्षा 12वीं के विद्यार्थी त्रिशिका बजाज, मानसी खूंटे, रिद्धि माखीजा सौम्या तिवारी एवं मीर बरेठ की देखरेख में पूर्ण कराया गया. साथ ही कक्षा पांचवी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा एकता को परिलक्षित करते हुए मिल बाटकर एक शाथ भोजन भी किया. संपूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं,एडमिन स्टाफ एवं ग्रुप डी स्टाफ का विशेष योगदान रहा.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : शराब पीने के लिए रुपये की मांगकर मां से मारपीट करने वाला आरोपी बेटा किरारी गांव से गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!