जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के लोहर्सी गांव में अज्ञात चोरों ने बाड़ी में खड़े ट्रैक्टर के पीछे के दोनों चक्कों सहित रिम की चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, लोहर्सी गांव के रोहित पटेल ने बताया कि वह महासमुंद से ट्रैक्टर को खरीदा था, जिसे वह अपनी बाड़ी में खड़ी किया था. खाद छिड़कने के लिए जा रहा था तो देखा कि उसके ट्रैक्टर के पीछे के दोनों चक्का सहित रिम की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली थी. इसकी कीमत 80 हजार रुपये है. इधर, शिवरीनारायण पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.