जांजगीर-चांपा. बलौदा के ठड़गाबहरा में सांप ने युवक को डस लिया और युवक की बलौदा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार, रविंद्र कुमार घर में सोया था. इस दौरान जहरीले सांप ने युवक को डस लिया. इसके बाद युवक को आनन-फानन में बलौदा अस्पताल ले जाया गया, जहां रविन्द्र कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजन को सौंप दिया है.