जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ के देवरी गांव में पिकअप में भरकर ले जाए जा रहे 12 मवेशी को पुलिस ने पकड़ा है और पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है. 12 मवेशी के साथ पिकअप वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है. मवेशी लेकर जा रहे लोगों ने पुलिस को जो जानकारी दी, वह गलत निकली है, इसलिए पुलिस द्वारा एफआईआर की जा रही है.
दरअसल, स्थानीय लोगों को पिकअप में मवेशी ले जाने की जानकारी मिली. इसके बाद, ग्रामीणों ने पिकअप वाहन में भरे मवेशी को पकड़ा, फिर नवागढ़ पुलिस को सूचना दी. इसके बाद, 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है.