जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के कमरीद गांव में पुल से टकराकर बाइक सवार युवक शिवनाथ नदी में गिर गया है. हादसे के बाद परिजन और ग्रामीण युवक की खोजबीन में लगे हुए थे. बाद में, जांजगीर से DDRF की टीम पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन 24 घण्टे बाद भी युवक का पता नहीं चला है. इस दौरान राजस्व और पुलिस की टीम भी तैनात रही. रात होने से आज रेस्क्यू को रोका गया, कल सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया जाएगा. शिवनाथ नदी में अभी पानी बहुत है, इसलिए भी रेस्क्यू में दिक्कतें हो रही है.
दरअसल, तनौद गांव का कौशल श्रीवास, रात के वक्त बाइक से जा रहा था, तभी कमरीद गांव में शिवनाथ नदी पर बने पुल से बाइक टकरा गई और युवक कौशल श्रीवास, नदी में गिर गया. घटना के बाद युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन 24 घण्टे बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला है. DDRF द्वारा दिन भर किए गए रेस्क्यू में भी युवक का पता नहीं चला. इस तरह परिजन सदमे में हैं.