Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

जांजगीर चांपा. अकलतरा पुलिस ने फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये गबन करने के मामले में संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, कोटमीसोनार गांव के किसान लक्ष्मीलाल पटेल ने अकलतरा के सहकारी बैंक में धान का पैसा जमा किया था. जब किसान ने राशि चेक की तो पता चला कि 5 लाख 50 हजार को उसके बिना जानकारी के निकाल लिया गया है. मामले की शिकायत के बाद जांच की गई तो सेवा सहकारी समिति के संस्था प्रभारी और बैंक के अधिकारी-कर्मचारी की सांठगांठ सामने आई और फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

खास बात यह भी है कि आरोपी सेवा सहकारी समिति के संस्था प्रभारी के द्वारा पूर्व में भी किसानों का पैसा हड़पा गया था. इस तरह किसान की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है. फिलहाल, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

error: Content is protected !!