Korba News : कुसमुंडा खदान में पूर्ण रूप से दोपहिया वाहन की एंट्री पर लगाम लगी, SECL कुसमुंडा की सराहनीय पहल

कोरबा. SECL कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा खदान सुरक्षा के संबंध में बहुत ही सराहनीय पहल की गौ है, जो खदान की सुरक्षा को देखते हुए नियमानुसार उचित भी है. आए दिन दो पहिया वाहन से किसी न किसी कारण दुर्घटना होने की अधिक संभावना बनी रहती थी, लेकिन एक सप्ताह से कुसमुंडा खदान में पूर्ण रूप से दोपहिया वाहन की एंट्री पर लगाम लगाकर, SECL कुसमुंडा क्षेत्र एवं नीलकंठ कंपनी ने सराहनीय कार्य किए हैं.



लेकिन, कुछ कमियां जैसे- ठेका कंपनी ( मेंसर्स नीलकंठ इन्फ्रा माइनिंग लिमिटेड) अपने-अपने कर्मचारियों को निर्धारित स्थल से कार्य स्थल तक लाने एवं ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था की गई है. और साफ हिदायत दी गई है कि, कोई भी व्यक्ति वाहन के गेट के पास लटक कर न आये.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

इसलिए, इस सराहनीय निर्णय में सभी ठेका कंपनियों के कर्मचारी प्रबंधक और कंपनी को धन्यवाद दे रही है, खदान क्षेत्र में दो पहिया वाहन वर्जित की आदेश विलम्ब से ही सही परंतु निश्चिन्त ही दो पहिया वाहन के प्रवेश पर पूर्णता रोक लगा दी गई है, जिससे रोजाना जान जोखिम में डालकर पहुंच रहे कर्मचारियों को अब राहत मिल गई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : NH-49 में स्कोर्पियों सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का रास्ता रोककर 85 हजार रुपये की लूट, जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!