सक्ती. हसौद थाना क्षेत्र के मल्दा गांव में डेढ़ साल के मासूम शिवांश कश्यप की डबरी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार, मल्दा गांव के कृष्ण कुमार कश्यप का डेढ़ साल का मासूम बेटा शिवांश कश्यप, घर के पीछे में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. इस दौरान घर के सभी सदस्य घर के अंदर में थे, तभी खेलते-खेलते शिवांश कश्यप की पानी से भरे डबरी में गिरने से मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.