Janjgir Big Update : व्यवसायी से 7 लाख रुपये से अधिक की लूट का मामला, SP विजय पांडेय ने 12 टीम गठित की, SP ने कहा, ‘लूट का जल्द खुलासा होगा’, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी…

जांजगीर-चाम्पा. नैला में खाद व्यवसायी अरुण अग्रवाल से 7 लाख रुपये से अधिक की लूट के मामले में SP विजय पांडेय ने 12 टीम गठित की है. एसपी ने कहा है कि मामले का जल्द खुलासा होगा और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस टीम को CCTV फुटेज से बदमाशों के बारे में बड़ी मदद मिली है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda Farmer Death : खेत में मिली किसान की लाश, 6 दिनों से था लापता, बलौदा पुलिस कर रही तफ्तीश

दरअसल, शनिवार की रात खाद व्यवसायी अरुण अग्रवाल, स्कूटी से घर जा रहे थे. इस दौरान 2 बदमाश आए और स्कूटी से गिरा दिया. फिर पिस्टल अड़ाकर बैग में रखे 7 लाख रुपये से अधिक लेकर फरार हो गए थे. मामले में एसपी विजय पांडेय ने 12 टीम गठित की है, जो बदमाशों की पतासाजी में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Sakti Big Update : देर रात महानदी से निकाला गया उपसरपंच का शव, DDRF की टीम ने निकाला शव, आज होगा शव का पोस्टमार्टम... सरपंच पति समेत 9 आरोपी गिरफ्तार, डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!