जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के मेकरी गांव में पुरानी रंजिश पर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों पक्षों के 3-3 आरोपी शामिल है. गिरफ्तार हुए आरोपियों में रामप्रसाद केंवट, संतोष केंवट, सोहित केंवट और पप्पू खरे, आदित्य खरे, समीर खरे शामिल है.



आदित्य खरे और रघुराज केंवट ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घर में घुसकर रॉड और डंडे से हमला किया गया है. इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और दोनों पक्षों के 6 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक भेज दिया है.






