जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष दीप्ति रोहित सारथी, CMO के चैम्बर में धरना पर बैठी हुई हैं. परिषद की बैठक में निर्णय की कॉपी और CCTV फुटेज देने की मांग कर रही हैं. CMO संजय सिंह द्वारा जानकारी नहीं देने पर नपा अध्यक्ष धरना पर बैठी हुई हैं. सीएमओ भी रात 10 बजे तक चैम्बर में मौजूद थे, लेकिन बाद में वे ऑफिस से निकल गए थे, लेकिन अध्यक्ष अभी भी वहीं बैठी हुई है.
दरअसल, अकलतरा नगर पालिका में परिषद की बैठक हुई थी. नपा अध्यक्ष दीप्ति रोहित सारथी, परिषद की बैठक के निर्णय की कॉपी और CCTV फुटेज देने की मांग CMO से सुबह 11 बजे कर रही हैं, लेकिन CMO संजय सिंह द्वारा जानकारी नहीं देने पर नपा अध्यक्ष, CMO के चैम्बर में धरना पर बैठ गई हैं. फिलहाल, मामले में सीएमओ या प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन नगर पालिका में गहमा-गहमी बनी हुई है.