जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 आरोपी भीम पासी, चंदन सिंह चौहान, विकास पासी को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है. पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 126(2), 115(2), 309 (4), 3(5) के तहत कार्रवाई की है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4 बाइक को जब्त किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी, बिलासपुर के लालखदान के रहने वाले हैं.
दरअसल, अकलतरा के संतोष यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि NH 49 में अज्ञात बाइक युवकों ने चाकू दिखाकर बाइक और नगद को लूट कर भाग गए थे. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी.
जांच के दौरान पुलिस ने CCTV की मदद से 3 आरोपी भीम पासी, चंदन सिंह चौहान, विकास पासी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि तीनों आरोपियों ने अकलतरा और बिलासपुर जिले के सकरी, मस्तूरी थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों से लूट की बाइक और घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया है.