JanjgirChampa Big Accident : 2 बाइक में जोरदार टक्कर, 4 युवकों को चोट आई, 2 गम्भीर युवक बिलासपुर रेफर

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह क्षेत्र के पुछेली गांव में 2 बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक में सवार 4 युवकों को चोट आई है. इनमें 2 युवकों की हालत गम्भीर है और पैर टूट गए हैं, जिन्हें चाम्पा अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है.



दरअसल, बिलासपुर से बाइक में सवार होकर 3 युवक जा रहे थे, वहीं सिलादेही गांव की ओर से 1 युवक बाइक से जा रहा था. इस दौरान पुछेली गांव में 2 बाइक में जोरदार टक्कर हो गई और हादसे में 4 युवकों को चोट आई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!