Champa Rescue DeadBody : एनीकट से हसदेव नदी में गिरे बुजुर्ग का शव मिला, साइकिल समेत गिर गया था बुजुर्ग, फिर रेस्क्यू में…

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा की हसदेव नदी में बुजुर्ग का शव मिल गया है. कल शाम को चाम्पा के एनीकट से साइकिल सवार बुजुर्ग रथराम चंद्रा गिर गया था और डूब गया था. सूचना के बाद पहुंची DDRF की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बरामद कर लिया है. मामले में चाम्पा पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.



दरअसल, चाम्पा के केराझरिया के वृद्ध आश्रम में रथराम चंद्रा रहता था और कल शाम को कुछ काम से साइकिल से चाम्पा आया था. इसके बाद, वापस आते वक्त वह साइकिल समेत एनीकट से गिर गया था. आज पुलिस को सूचना मिली और DDRF को बुलाया गया. फिर टीम ने खोजबीन शुरू की तो हसदेव नदी में बुजुर्ग रथराम चंद्रा का शव मिला. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : पटाखे फोड़ने से मना किया तो कर दिया मर्डर, 2 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव का मामला...

error: Content is protected !!