जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा स्थित हसदेव नदी के गेमन पुल पर बड़ा हादसा टल गया. यहां ब्रिज में ट्रेलर के साइड से ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर लगी और ट्रैक्टर का इंजन, ब्रिज की रेलिंग के नीचे में लटक गया. ट्रैक्टर की ट्रॉली में गिट्टी भरी थी और ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई.
हादसे के बाद गेमन पुल पर जाम लग गया था. सूचना के बाडवचाम्पा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर इंजन को क्रेन से बाहर निकलवाया और आवागमन को बहाल किया. फिलहाल, ट्रैक्टर की ट्राली को टक्कर मारने वाले ट्रेलर को चाम्पा पुलिस ने पकड़ लिया है और जांच की जा रही है.