अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की संगीन वारदात के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. दीपावली के दिन 7 बदमाशों ने बालमुकुंद सोनी की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद गांव के लोगों में भय का माहौल है. इसे लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है. नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत कोटमीसोनार पुलिस सहायता केंद्र की शुरुआत होगी. अकलतरा में पदस्थ ASI राजेन्द्र सिंह क्षत्रिय को सहायता केंद्र के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.









