जांजगीर-चाम्पा. जिले में 3 अलग-अलग रोड एक्सीडेंट की घटना में 3 लोगों की जान चली गई. मामले में पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है.



पहली घटना पहरिया गांव में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार अनित केंवट की मौत हो गई. दूसरी घटना अमरताल गांव में अज्ञात वाहन की ठोकर से संजय देवांगन की मौत हो गई. मृतक संजय देवांगन, बिलासपुर जिले का रहने वाला था, जो बिलासपुर से चाम्पा जा रहा था. तीसरी घटना जगमहंत गांव में कार की ठोकर से 9 वर्षीय मासूम बच्ची जाह्नवी कश्यप की मौत हो गई. सभी मामले में पुलिस जांच कर रही है.






