जांजगीर-चाम्पा. जिले में बेमौसम बारिश से धान की फसल को नुकसान हुआ है. धान की खड़ी फसल गिरने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है. खेत में फसल नीचे गिरने से धान की बाली खराब हो रही है. खेत में पानी भरे होने से कटाई में भी दिक्कत हो रही है.



किसानों का कहना है कि जिस तरह अभी मौसम खराब चल रहा है और बारिश होती है तो उनकी मुसीबतें बढ़ जाएगी. कृषि विभाग के अधिकारी कह रहे हैं, समस्या तो है और किसानों को पके धान की जल्दी कटाई कर लेनी चाहिए. 






