कोरबा. बालको प्रबंधन पर कोर्ट ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. आरोप है कि मजदूरों का आंदोलन रोकने के लिए बालको प्रबन्धन ने फर्जी दस्तावेज पेश किया है. फिलहाल, कोर्ट ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.



दरअसल, मजदूरों के आंदोलन को रोकने के लिए बालको मैनेजमेंट ने श्रम न्यायालय पर फर्जी दस्तावेज पेश किया था. यूनियन संघ और बालको से प्राप्त दस्तावेज में देखा गया कि 2 कंडिका (बिंदु) के लेख को बालको मैनेजमेंट ने षड्यंत्रपूर्वक बदल दिया था और श्रम न्यायालय के समक्ष पेश किया था. इसके बाद, यूनियन संघ के अधिवक्ता ने मामले में पिटीशन दायर किया था और जिला न्यायालय ने बालको प्रबंधन पर IPC की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.






