उड़ीसा में काव्य रत्न गौरव सम्मान 2025 से सम्म्मानित हुए छ्ग के हास्य कवि बंशीधर मिश्रा

बिलाईगढ़. छत्तीसगढ़ के हास्य कवि बंशीधर मिश्रा को विश्व हिन्दी परिषद ओड़िसा प्रांत इकाई द्वारा काव्य रत्न गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया. उक्त सम्मान भुवनेश्वर के राजभवन में अयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में उड़ीसा प्रांत के राज्यपाल डॉक्टर हरी बाबू कम्भम पति के हाथों सम्मानित किया गया. कवि बंशीधर मिश्रा को उक्त सम्मान हिन्दी भाषा में काव्य जगत को अलंस्कृत करने हेतु शुभकामनाओं सहित प्रदान किया गया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Case : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन से भरे डिब्बे की लूट का मामला, 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली...

उड़ीसा के राजभवन में अयोजित इस भव्य कार्य्रक्रम में विश्व हिन्दी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य लक्ष्मी प्रसाद नईदिल्ली, उपाध्यक्ष देवी मिश्रा, उड़ीसा विहिप अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, खड़गपुर आईआईटी हिन्दी विभागाध्यक्ष राजीव रावत, सांसद श्रीमती ममता मोहन्ता, विपिन दुबे, अभिलाषा मिश्रा,करुणा शंकर त्रिवेदी नईदिल्ली साहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

error: Content is protected !!