जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने आंगनबाड़ी सहायिका की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने वाले मुख्य आरोपी संजू बरेठ और सहयोगी आरोपी अतुल यादव को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 296, 324(2), 333, 74, 3(5) एवं पॉक्सो एक्ट 8 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, अकलतरा थाना क्षेत्र की पीड़िता ने बताया कि वह घर में अकेली थी तो उसके घर के अंदर घुसकर संजू बरेठ ने छेड़छाड़ किया और उसका दोस्त अतुल यादव घर के बाहर खड़ा था. उसके चिल्लाने पर आरोपी संजू बरेठ ने उसके साथ मारपीट की और वहां से भाग गया. रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए थे. इधर, अकलतरा पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी संजू बरेठ और उसके सहयोगी दोस्त अतुल यादव को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.






