जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के किरारी गांव में नहर में अधेड़ की लाश मिली है. फिलहाल, मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है.




दरअसल, किरारी गांव में ग्रामीणों ने नहर में लाश देखी. इसके बाद कोटवार ने अकलतरा पुलिस को सूचना दी. फिर मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को मर्च्युरी भिजवा दिया है. फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हुई है और मर्ग कायम कर उसकी पहचान करने में जुटी है. इधर, पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.






