



सक्ती. डभरा क्षेत्र के कटेकोनी और कुसमुल में सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का शुभारंभ हुआ है. कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष नेतराम चंद्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू, मंडल अध्यक्ष दिनेश बरेठ मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने परंपरा के अनुसार तौल मशीन और बांट की पूजा-अर्चना कर खरीदी की शुरुआत की गई.
इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि किसान हमारे प्रदेश की रीढ़ हैं. आपकी मेहनत से ही राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है. वर्तमान सरकार किसानों को उचित दाम, पारदर्शी व्यवस्था और सम्मानजनक वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी प्राथमिकता है कि किसी भी किसान को लाइन में लगने, लंबा इंतजार करने या किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. हर किसान का धान समय पर और पूरे सम्मान के साथ खरीदा जाएगा.”
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष घासीराम अग्रवाल, युवराज चंद्रा, मंडल महामंत्री मनोज पटेल, पूर्व महामंत्री सोम चंद्रा, सुरेंद्र बरेठ, देवराम बरेठ, तुलसी मैत्री, सुखदेव चंद्रा, बालेश्वर चंद्रा, मुन्ना मैत्री, तोरण चंद्रा, सम्पत जांगडे, सोसायटी के अध्यक्ष दुलचंद चंद्रा, भोग सिंह चंद्रा, गजपति मिरेन्द्र, मनीराम कुर्रे, सुरेंद्र जगत, समयलाल सहित अन्य किसान एवं नागरिक उपस्थित थे.






