JanjgirChampa Big News : मध्याह्न भोजन के बाद फूड प्वाइजनिंग, 25 छात्र-छात्रा बीमार, नवागढ़ अस्पताल में किया गया इलाज…

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के चौराभाठा गांव के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में मध्याह्न भोजन के दौरान फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. स्कूल में खीर-पुड़ी खाने के बाद 25 छात्र-छात्राओं की तबियत बिगड़ गई और फूड प्वाइजनिंग के बाद हड़कम्प मच गया. फिर सभी 25 छात्र-छात्राओं को नवागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें 4 बच्चों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आकाश सिंह के प्रथम जांजगीर आगमन पर भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत

सूचना के बाद नवागढ़ तहसीलदार पंकज राम, अस्पताल पहुंचे और फूड प्वाइजनिंग की जानकारी ली. यहां बीएमओ डॉ. यशपाल खन्ना समेत स्टाफ ने छात्र-छात्राओं का इलाज किया, वहीं खीर-पुड़ी के सैम्पल लेने के लिए खाद्य विभाग से टीम भी पहुंची. फिलहाल, फूड प्वाइजनिंग के कारण का पता नहीं चला है. सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Constable Arrest : गांजा की अवैध रूप से बिक्री करने परिवहन करने वाले मुख्य आरोपी आरक्षक और एक अन्य नाबालिग बालक गिरफ्तार, 15 किलो 7 सौ ग्राम गांजा और परिवहन में प्रयुक्त कार जब्त

error: Content is protected !!