



जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा क्षेत्र के देवरी पिकनिक स्पॉट में युवकों के 2 गुटों में झगड़ा हो गया. यहां बीच-बचाव करने पुलिस पहुंची और युवकों को समझाइश दी, फिर मामला शांत हुआ. पिकनिक स्पॉट के पुल से आने-जाने के दौरान दो गुटों में विवाद हुआ और ये युवक, नए साल के जश्न के लिए पहुंचे थे. सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है, युवक नशे में थे. फिलहाल, थाना में युवकों द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पिकनिक स्पॉट पर विवाद का यह वीडियो सुर्खियों में है.






